Ad Code

Responsive Advertisement

Class 6 SST Chapter 12 Question Answer in Hindi Medium | NCERT Solutions

 

Social Science Class 6 Chapter 12 Question Answer in Hindi

कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान पाठ 12 के प्रश्न उत्तर in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार

महत्वपूर्ण प्रश्न (पृष्ठ 173)

Question 1.
नगरीय स्थानीय निकाय क्या है और इनके कार्य क्या हैं?
उत्तर:
नगरों में स्थानीय सरकार की संरचना को नगरीय स्थानीय निकाय कहा जाता है। ये चुने हुए लोगों का समूह होते हैं जो नगरों तथा कस्बों की देखभाल करते हैं।
कार्य :

  • ये स्वच्छ जल आपूर्ति, कचरा संग्रहण तथा निपटान का प्रबंधन करते हैं।
  • एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के विरुद्ध अभियानों का आयोजन करते हैं।
  • स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।
  • स्थानीय कर एवं अर्थदंड प्राप्त करना ।
  • सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान रखना ।
  • आधारभूत ढाँचे की देखभाल जैसे रोड, पार्क, स्कूल व गलियाँ।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नियोजन ।

Question 2.
ये सरकार और लोकतंत्र में क्यों महत्वपूर्ण हैं?
उत्तर:
नगरीय स्थानीय निकाय महत्वपूर्ण है क्योंकि ये शहरों में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं व उनको आवाज देते हैं। जब नागरिक अपने प्रतिनिधियों के लिए मतदान करते हैं, तो वे ऐसे लोगों को चुन सकते हैं जो उनकी जरूरतों को समझते हैं। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि हर किसी की राय मायने रखती है और निर्णय समुदाय के लाभ के लिए किए जाते हैं। ये विकेंद्रीकरण शासन का अंग हैं जो शीर्ष स्तर के केंद्रीय प्राधिकरण के तहत काम करते हैं।

आइए पता लगाएँ (पृष्ठ-174)

Question 1.
एक गाँव या कस्बे की तुलना में कोलकाता, चेन्नई या मुंबई जैसे नगर क्यों अधिक जटिल और विविध हैं?
उत्तर:
कोलकाता, चेन्नई या मुंबई जैसे नगर अधिक जटिल और विविध हैं, क्योंकि-

  • यहाँ विभिन्न पृष्ठभूमि, संस्कृति और धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं।
  • शहर अत्यधिक व्यस्त, भीड़भाड़ तथा शोरगुल वाले हैं।
  • यहाँ लोग ज्यादा आत्मनिर्भर हैं तथा अक्सर अपने पड़ोसियों तक को नहीं जानते।
  • यहाँ नौकरी, स्कूल तथा अन्य सेवाओं के अवसर मौजूद हैं जो कि लोगों को यहाँ आने के लिए आकर्षित करते हैं।
  • तुलनात्मक रूप में, गाँव, शहरों की अपेक्षा छोटे होते हैं

तथा यहाँ कम लोग रहते हैं, जिस कारण इन लोगों की संस्कृति तथा जीवनशैली एक समान होती है।

Class 6 SST Chapter 12 Question Answer in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार

Question 2.
सहपाठियों के साथ मिलकर अपने किसी परिचित नगर में रह रहे विविध समुदायों की एक सूची तैयार कीजिए। आपमें से कितने यह सूची बना पाए ? आपने इस सूची में और क्या पाया?
नोट –
छात्र स्वयं करें।

आइए पता लगाएँ (पृष्ठ-175)

Question 1.
पाठ्यपुस्तक में दिए गए चित्र 12.2 में आप पंचायती राज व्यवस्था और शहरी स्थानीय सरकार के बीच क्या समानताएँ एवं विभिन्नताएँ पाते हैं?
Class 6 SST Chapter 12 Question Answer in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार Img 2
उत्तर:
समानताएँ :

  • दोनों प्रणालियों में ही चयनित प्रतिनिधि होते हैं जो लोगों के लिए निर्णय लेते हैं।
  • दोनों का उद्देश्य अपने क्षेत्र के लोगों के जीवन को सुधारना होता है।
  • ये दोनों राजस्व एकत्रित करते हैं तथा उच्च स्तर की सरकार से वित्त प्राप्त करते हैं।
  • दोनों ही भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
  • दोनों स्तरों में ही शक्तियाँ तथा दायित्व सरकार के विभिन्न स्तरों पर वितरित हैं।
  • दोनों ही सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में सहायक हैं।

विभिन्नताएँ :

  • पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तथा शहरी स्थानीय सरकार नगरों तथा कस्बों के लिए है।
  • शहरी स्थानीय सरकार ट्रैफिक तथा अपशिष्ट प्रबंधन जैसे
  • जटिल मुद्दों को देखती है जबकि पंचायती राज कृषि व ग्रामीण विकास पर जोर देती है।

आइए पता लगाएँ (पृष्ठ-177)

Question 1.
क्या आप ऐसे और चार-पाँच कार्य सोच सकते हैं जिनसे कर्तव्यनिष्ठ नागरिक नगर के अपने-अपने क्षेत्र की देखभाल करने में सहायता कर सकते हैं?
उत्तर:
क्षेत्र की देखभाल के लिए नागरिकों द्वारा किए जाने वाले कार्य :

  • टूटी व खराब स्ट्रीट लाइट एवं मरे हुए जानवरों की सूचना देना ।
  • खुले मैनहोल अवरुद्ध सीवर, गलियों में पानी का रिसाव जैसी समस्याओं के बारे में अवगत कराकर ।
  • गलियों में कूड़ा न फेंकना तथा साफ रखना ।
  • पार्कों में प्लास्टिक न फेंकना ।
  • सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों में शामिल होकर जैसे वंचित बच्चों को शिक्षा, पेड़ लगाना, स्वास्थ्य शिविर इत्यादि ।
  • अनचाहे पौधों को हटाना ।

आइए विचार करें (पृष्ठ-179)

Question 1.
पिछले सात वर्षों से लगातार मध्य प्रदेश के इंदौर को सरकारी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ योजना के अंतर्गत भारत के सर्वाधिक स्वच्छ नगर का पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि में इंदौर के नागरिकों की क्या भूमिका रही होगी?
उत्तर:
इंदौर के नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेने और कचरा निपटान के नियमों का पालन करके अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने एक-दूसरे को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समस्या की सूचना स्थानीय सरकार को दी है। लोगों के प्रयास तथा नगर निगम के प्रभावी प्रशासन ने इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सहायता प्रदान की है।

आइए पता लगाएँ (पृष्ठ-179)

Question 1.
अपने और पड़ोसी राज्यों के कुछ नगरों का चयन कीजिए। इनमें वह नगर लिए जा सकते हैं जिसमें आप रहते हैं या जो आपके कस्बे या गाँव के निकट हैं। आप कैसे पता करेंगे कि इनमें कहाँ-कहाँ नगर पंचायत, नगरपालिका अथवा नगर निगम हैं? उन नगरों के नाम और उनके नगरीय निलय के प्रकार की एक सूची तैयार कीजिए ।
उत्तर:
यह पता करने के लिए कि किसी नगर में नगर पंचायत है या नगरपालिका अथवा नगर निगम है, मैं सरकार की अधिकाधिक वेवसाइट देखूँगी तथा अपनी अध्यापिका की सहायता लूँगी।

नगर का नामनगरीय स्थानीय निकाय का प्रकार
पूणेनगर निगम
नासिकनगरपालिका
थाणेनगर निगम
औरंगाबादनगर पंचायत

Question 2.
नगरीय स्थानीय निकाय अपनी गतिविधियों के लिए संसाधन कैसे जुटाते हैं? [ संकेत – पाठ्यपुस्तक पृष्ठ 178 में दिए गए चित्र 12.4 में इंदौर नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों के चित्रों को ध्यानपूर्वक देखिए । ] क्या इनमें कुछ सेवाएँ भुगतान आधारित हैं?
Class 6 SST Chapter 12 Question Answer in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार Img 1
उत्तर:
शहरी स्थानीय निकाय स्थानीय कर (संपत्ति), सशुल्क सेवा ( कचरा संग्रहण, पानी के टैंकर, व्यापार लाइसेंस जारी) के लिए शुल्क तथा कभी-कभी सरकारी अनुदान के माध्यम से अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटाती है। हाँ, कुछ सेवाओं का भुगतान किया जाता है जैसे जल आपूर्ति, भवन निर्माण परमिट, जो स्थानीय निकायों को शहरों को सुचारु रूप से चलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाने में मदद करते हैं।

Class 6 Social Science Ch 12 Question Answer in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार

प्रश्न, क्रियाकलाप और परियोजनाएँ। (पृष्ठ 181-182)

Question 1.
विद्यालय आते हुए आप और आपके मित्र पाते हैं। कि जल के एक पाइप में रिसाव हो रहा है। इस रिसाव से बहुत सारा जल व्यर्थ हो रहा है। इस स्थिति में आप और आपके मित्र क्या करेंगे?
उत्तर:
अगर मैं और मेरे मित्र विद्यालय के रास्ते में पाइप से जल का रिसाव होते देखते हैं, तो सबसे पहले हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रिसाव के पास जाना सुरक्षित है। फिर हम इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को देंगे। इसकी सूचना नगरपालिका को फोन के माध्यम से या कोई मोबाइल ऐप हो, तो उसके माध्यम से भी दे सकते हैं। हम इसकी रिर्पोट करने में किसी बड़े व्यक्ति की मदद भी ले सकते हैं।
इसके बारे में हम स्कूल में अन्य बच्चों तथा अध्यापिका को भी बताएँगे ताकि अधिकतर लोग इस बारे में जान सकें। इस प्रकार ये लोग भी इसकी रिपोर्ट करने में मदद कर सकते हैं।
• रिपोर्ट करने के बाद, हम फिर इसकी जाँच करेंगे कि समस्या हल हुई या नहीं। अगर नहीं हुई, तो हम फिर से इसकी रिपोर्ट करेंगे ताकि इस पर उचित ध्यान दिया जाए।

Question 2.
आप अपने निकट रहने वाले नगरीय स्थानीय निकाय के किसी सदस्य को अपनी कक्षा में आमंत्रित कीजिए। उनके साथ उनकी भूमिका और उत्तरदायित्वों पर विचार- विमर्श कीजिए। उनसे पूछने के लिए प्रश्नों की एक सूची तैयार कीजिए ताकि यह परिचर्चा उपयोगी हो ।
उत्तर:
प्रश्नों की सूची

  1. नगरीय स्थानीय निकाय में आपकी क्या भूमिका तथा दायित्व हैं?
  2. ड्यूटी के दौरान आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ?
  3. आप कैसे तय करते हैं कि हमारे समुदाय में किन मुद्दों को पहले संबोधित किया जाए?
  4. क्या आप यह बता सकते हैं कि नागरिक, स्थानीय शासन में किस प्रकार भाग ले सकते हैं?
  5. छात्र के रूप में हम किस प्रकार समुदाय को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं?
  6. नगरीय स्थानीय निकाय की भविष्य में विकास की क्या योजना है ?

Class 6 SST Chapter 12 Question Answer in Hindi आधारभूत लोकतंत्र भाग 3 नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय सरकार

Question 3.
अपने परिवार एवं पड़ोस के वयस्क लोगों के साथ चर्चा कीजिए और नगरीय स्थानीय निकायों से उनकी अपेक्षाओं की एक सूची बनाइए ।
उत्तर:
स्थानीय निकायों से अपेक्षाएँ-

  1. वे अपेक्षा करते हैं कि नियमित रूप से अपशिष्ट प्रबंधन हो तथा पार्कों और सड़कों जैसे सार्वजनिक स्थानों का रख-रखाव किया जाए।
  2. वे चाहते हैं कि बिना रुकावट के स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो ।
  3. वे अपेक्षा करते हैं कि रोड अच्छी तरह से बने तथा गड्ढे व अन्य समस्याओं की समय-समय पर मरम्मत हो ।
  4. वे बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग तथा सुरक्षा के लिए पुलिस की मौजूदगी चाहते हैं।
  5. वे कुशल सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अपेक्षा करते हैं जो सस्ती और सुलभ हों ।
  6. वे चाहते हैं कि शहरी स्थानीय निकाय निर्णय – निर्माण प्रक्रिया में नागरिकों को शामिल करें तथा उनकी समस्याओं को सुनें।
  7. वे पुनर्चक्रण, वृक्षारोपण तथा प्रदूषण कम करने जैसे कार्यक्रमों की अपेक्षा करते हैं।
  8. वे स्वास्थ्य सेवा, डिस्पेंसरी तथा अस्पताल जैसी सुविधाएँ चाहते हैं।

Question 4.
एक अच्छे नगरीय स्थानीय निकाय की विशेषताओं की सूची बनाइए ।
उत्तर:
अच्छे नगरीय स्थानीय निकाय की विशेषताएँ-

  1. उन्हें अपने निर्णयों को लेकर पारदर्शिता रखनी चाहिए कि वे किस प्रकार सार्वजनिक धन को खर्च कर रहे हैं।
  2. उन्हें नागरिकों की जरूरतें व समस्याओं को सुनना चाहिए और जल्दी से जल्दी उस पर कार्यवाही करनी चाहिए ।
  3. सदस्यों को अपने निर्णयों के लिए उत्तरदायी होना चाहिए तथा सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समुदाय के लिए ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं।
  4. उन्हें नियोजन तथा निर्णय निर्माण में समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों को शामिल करना चाहिए।
  5. उन्हें संसाधनों का विवेकतापूर्ण प्रबंधन करना चाहिए तथा समय पर सेवाएँ उपलब्ध करानी चाहिए।
  6. उन्हें दीर्घकालिक समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो पर्यावरण की रक्षा करे तथा भावी पीढ़ियों की जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सके।
  7. इन्हें स्थानीय शासन तथा निर्णय निर्माण प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना चाहिए ।

Question 5.
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था और नगरीय स्थानीय निकायों के बीच क्या समानताएँ एवं क्या विभिन्नताएँ हैं?
उत्तर:
समानताएँ :
दोनों प्रणालियों में निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए निर्णय लेते हैं।

  • उनका उद्देश्य नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना और आवश्यक सेवाएँ प्रदान करना है।
  • दोनों प्रणालियाँ नागरिकों की भागीदारी और प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करती हैं।
  • ये दोनों ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाँच करते हैं।
  • दोनों को भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • दोनों राजस्व एकत्र करते हैं तथा उच्च स्तर की सरकार से धन प्राप्त करते हैं।

विभिन्नताएँ :

पहलूपंचायती राज व्यवस्थानगरीय स्थानीय निकाय
अवस्थितिग्रामीण क्षेत्र (गाँव)शहरी क्षेत्र ( नगर व कस्बे )
संरचनाइसमें जिला पंचायत, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत शामिल हैं।इसमें नगर निगम, नगरपालिका तथा नगर पंचायत शामिल हैं।
निर्वाचित प्रतिनिधिसरपंच ( गाँव का मुखिया) और ग्राम पंचायत के सदस्यनगर निगम व नगरपालिका के मेयर तथा काउंसलर,
संबोधित मुद्देये कृषि तथा ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर जोर देती है।यह ट्रैफिक, अपशिष्ट प्रबंधन तथा शहरी नियोजन जैसे शहरी मुद्दों को देखते हैं।
जनसंख्या आकारइसमें जनसंख्या अपेक्षाकृत कम होती है।इसमें अधिक जनसंख्या होती है (10 लाख से अधिक जनसंख्या पर नगर निगम )
कार्यग्रामीण विकास कार्यक्रम लागू करना, स्थानीय संसाधनों का प्रबंधन तथा बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करना।शहरी बुनियादी ढाँचे, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्थानीय करों का प्रबंधन करता है।
सामुदायिक भागीदारीग्राम सभाओं के माध्यम से भागीदारी बढ़ाना ।वार्ड समितियों व सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित ।
धन का स्रोतप्राथमिक तौर पर राज्य व संघ द्वारा प्राप्त अनुदान और स्थानीय कर ।संपत्ति कर, सेवा शुल्क तथा सरकारी अनुदान ।
जटिलताकम जनसंख्या तथा सरल मुद्दों के कारण कम जटिलविविध जनसंख्या तथा बहुआयामी शहरी चुनौतियों के कारण अधिक जटिल ।

Post a Comment

0 Comments